google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingराजनीती

दृष्टि आईएएस से इस्तीफे के बाद नेहा सिंह राठौर के पति बोले- विकास दिव्यकीर्ति की छवि मत खराब करना…

 

नयी दिल्ली : दृष्टि आईएएस से इस्तीफा देने के बाद नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह ने फेसबुक के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है
‘यूपी में का बा’ गाना गाकर चर्चा में आ जाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस मिलने के बाद से ही उनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच खबर आई है कि आईएस की कोचिंग में अध्यापन का कार्य कर रहे उनके पति हिमांशु सिंह ने मशहूर अध्यापक विकास दिव्यकीर्ति का साथ छोड़ दिया है। इस्तीफे की जानकारी हिमांशु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।
विकास दिव्यकीर्ति के संस्थान से नेहा सिंह राठौर के पति ने दिया इस्तीफा
दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के संस्थान से इस्तीफा देते हुए नेहा सिंह राठौर के पति ने फेसबुक पर लिखा, ” यह तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझे दृष्टि संस्थान की तरफ से 2 दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल ही अपना इस्तीफा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद कोई संबंध हो। एक अध्यापक और एंपलॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेह पूर्ण रहा, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरी इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए। विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए।”
सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी चर्चा
जैकी यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि कुछ दिन पहले विकास शिवकीर्ति सर पर इन्हीं बीजेपी वालों ने बवाल काटा था, तब सभी ने उनका साथ दिया था। आज उसी बीजेपी का कहना मान रहे हैं। नीरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- दृष्टि बड़ा सम्मानित नाम है, विकास दिव्यकीर्ति की छवि साफ है। अफसोस जनक है कि आईएएस की तैयारी करवा रही निजी संस्थाएं दबाव में हैं।

Related Articles

Back to top button
Close