देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में कल खोला गया।
पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए प्रशासनिक भवन में रखा गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 13,85,252 के अलावा नेपाली रुपिया 2120 दान स्वरूप प्राप्त हुआ हैं।