धनबाद : महुदा रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मालगाड़ी के एक डब्बे में आग का धुआं निकला. खानुडीह के साइडिंग से कोयला लोडकर मालगाड़ी वैगन महुदा स्टेशन पहुंचा था.
स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने दमकल वाहन मंगाकर आग और धुंआ को बुझाया.
बताया जा रहा है कि खानुडीह के साइडिंग से कोयला लदा मालगाड़ी वैगन महुदा स्टेशन पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने जांच के दौरान वैगन में धुंआ उठता देखा. मालगाड़ी में धुआं उठता देख कर स्टेशन मास्टर ओर आरपीएफ ने उस वॉगी को काटकर अलग कर दिया. और उसके बाद अग्निशमन गाड़ी मंगा कर आग पर काबू किया गया. इस दौरान शेष वैगेनो को महुदा स्टेशन से रवाना कर दिया गया.
मालगाड़ी में धीरे धीरे आग पकड़ने लगा था. इससे पहले भी कुछ दिन पहले इसी तरह के वैगन में आग लगा हुआ आया. तब इसी तरह अधिकारियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया था. लोडिंग के समय अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो आगे एक बड़ा हादसा हो सकता था.