
धनबाद : रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन से 42 जिंदा कछुए बरामद किये हैं. यह कछुआ ट्रेन संख्या 13152 के सामान्य कोच संख्या ER16419 के सीट के नीचे मिले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने धनबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर शनिवार दोपहर में जांच की.
जांच के क्रम में पुलिस ने 1 बैग, 2 झोला, 1 जुट का बोरा लवारिश हालत में पाया गया. जिसमें 42 जिंदा कछुए पाये गये. रेलवे पुलिस बल ने कछुआ को जब्त कर लिया. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 42 जिंदा कछुए जो बरामद किये गये, उसे जिला वन पदाधीकारी, वन्यप्राणी प्रक्षेत्र धनबाद को सौंप दिया गया. जांच अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक शिवजी राय, सुमित कुमार परमाणिक और वनपाल प्रभारी धनबाद मौजूद थे.