धनबाद: अपने नाती और बेटी की मौत से तनावग्रस्त बरवाअड्डा के टीपन महतो ने शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल से भागकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश शनिवार शाम सरायढेला थाना क्षेत्र में अस्पताल के पीछे उड़िया पट्टी के एक पेड़ से लटकती मिली.
आसपास के लोगों ने सरायढेला पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव का पंचनामा बना एसएनएमएमसीएच भेज दिया. आसपास के लोगों से इसकी शिनाख्त करायी गयी, लेकिन किसी ने नहीं पहचान. शव अस्पताल लाये जाने के बाद टीपन के परिजन आये और शिनाख्त की.
जानकारी के अनुसार, टीपन शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास अस्पताल से भागा था. अस्पताल प्रबंधन ने इस आशय की सूचना पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा. बताते चलें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा निवासी टीपन महतो ने पत्नी दुखिया देवी, दो पुत्री गीता देवी व संगीता कुमारी के साथ बीते सोमवार की रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. सभी गीता देवी के चार माह के बच्चे की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद सदमे में थे. उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गयी थी.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा निवासी टीपन महतो और उनका परिवार नाती की मौत से सदमे में था. टीपन बच्चे का शव लेकर अपने घर बरवाअड्डा पहुंचे थे. मौत की जानकारी टीपन के परिवार ने सभी से छुपाई. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा परिवार सदमे में था. इसके बाद गीता की मां दुखिया देवी के साथ मिलकर सभी ने जहर खाकर जान देने का निर्णय लिया. पहले गीता को जहर लाने को कहा गया. फिर पिता ने आंशका जतायी कि हो सकता है कि दुकानदार गीता की ये उम्र व हालत देखकर जहर नहीं देगा. इसके बाद पिता, पुत्री जहर खरीदने धनबाद के हीरापुर गये. सब्जी के खेत में छिड़कने के लिए दी जानेवाली दवा खरीदी.