गवाह उमेश पाल हत्याकांड: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली अतीक अहमद का पूरा परिवार हिरासत में

 

प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में दो दिन बाद भी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी ताकि किसी भी हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की दस टीमें हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों एहजम, आबान और पत्नी शाइस्ता समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.