धनबाद | तत्वदर्शी संत गरीब दास जी महाराज जी के सानिध्य में मनाये जा रहे बोध दिवस के उपलक्ष्य में

आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को जिला धनबाद में जनचेतना शोभायात्रा रैली निकाली गई। जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में 2 से 4 मार्च 2023 तक पूरे भारतवर्ष में 10 आश्रमों में बोध दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूरे विश्व के लोगों को आमन्त्रित किया गया है। जन जन तक सन्देश पहुंच सकें इस कारण से संत जी के अनुयायियों ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम से होते हुए शोभायात्रा निकाली जिसमें सर्व मानव समाज को भण्डारे में आने का निमंत्रण दिया।
आपको बता दें की 04 मार्च 2023 को हिन्दू कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत 2078 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि को अमर ग्रंथ श्री सद्ग्रंथ साहेब के रचयिता संत गरीब दास जी का बोध दिवस है। 294 वर्ष पहले मंगलवार 04 मार्च सन 1727 अर्थात विक्रम संवत 1783 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को संत गरीबदास जी महाराज को 10 वर्ष की आयु में परमेश्वर कबीर साहेब ने पृथ्वी पर आकर जिंदा वेशधारी बाबा के रूप में दर्शन दिए। अपने साथ ऊपर के सभी लोकों के दर्शन और सहस्त्रबाहु काल ब्रह्म, दस सहस्त्र बाहु अक्षर पुरुष और सतलोक में अखंड ब्रह्मांडों के स्वामी सत्यपुरुष के सिंहासन के दर्शन भी कराए। ज्ञान उपदेश नाम दीक्षा देकर सत भक्ति करने के लिए पुनः पृथ्वी लोक में भेज दिया।
भंडारे के साथ साथ विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा और दहेज मुक्त विवाह का भी आयोजन किया जाएगा।
दहेज मुक्त विवाह संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा समाज के लिए एक सराहनीय कदम है। इस तरह के विवाह समाज के लिए एक मिसाल है जिसके चलते अब किसी मां-बाप को दहेज की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रक्तदान शिविर भी संत जी के द्वारा समाज के लिए कल्याणकारी योजना है जिसके चलते जिन व्यक्तियों की रक्त की कमी है तो उन्हें आसानी से मिल सकेगा।
संत रामपाल जी महाराज जी के आश्रमों में इस तरह के जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाता रहा है। जिसका एक ही उद्देश्य है भारत को विश्व गुरु बनाना।
इस प्रचार प्रसार यात्रा में मनपुरन दास, कौशिक दास, आनंद दास, नरेश दास, विकास दास, विजय दास, राजू दास के अतिरिक्त भारी मात्रा में संगत उपस्थित रही।

 

शोभायात्रा के द्वारा विश्वस्तरीय भंडारे में शामिल होने का दिया निमन्त्रण

सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा) के तत्वावधान में झारखंड के धनबाद के शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के माध्यम से लोगो को हरियाणा राज्य में स्थित सतलोक आश्रम भिवानी में आगामी समागम संत गरीब दास जी महाराज जी के बोध दिवस पर होने वाले विशाल भंडारे में लोगों को निमंत्रण देकर सपरिवार – आमंत्रित किया गया।04 मार्च 2023 को हिन्दू कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत 2078 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि को अमर ग्रंथ श्री सद्ग्रंथ साहेब के रचयिता संत गरीब दास जी का बोध दिवस है। 294 वर्ष पहले मंगलवार 04 मार्च सन 1727 अर्थात विक्रम संवत 1783 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को संत गरीबदास जी महाराज को 10 वर्ष की आयु में परमेश्वर कबीर साहेब ने पृथ्वी पर आकर जिंदा वेशधारी बाबा के रूप में दर्शन दिए। अपने साथ ऊपर के सभी लोकों के दर्शन और सहस्त्रबाहु काल ब्रह्म, दस सहस्त्र बाहु अक्षर पुरुष और सतलोक में अखंड ब्रह्मांडों के स्वामी सत्यपुरुष के सिंहासन के दर्शन भी कराए। ज्ञान उपदेश नाम दीक्षा देकर सत भक्ति करने के लिए पुनः पृथ्वी लोक में भेज दिया।
इसी उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संत गरीबदास जी महाराज के अमरवाणी का अखण्ड पाठ विशाल भंडारा , विशाल रक्तदान शिविर, बड़े पैमाने पर दहेज रहित अंतर्जातीय विवाह कार्यक्रम व निःशुल्क नामदीक्षा का आयोजन दिनांक- 2, 3, और 4 मार्च को सतलोक आश्रम भिवानी में होने जा रहा है। जिसमें जगह-जगह शोभायात्रा निकालकर लोगों को इस भंडारे में आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मनपूरन दास, कौशिक दास, आनंद दास, नरेश दास, विकास दास, राजू दास, समेत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा में भाग लिया ।

विशाल भंडारे में शिरकत करने के लिए दिया गया निमंत्रण

झारखंड के धनबाद जिला में दिन रविवार को विशाल भंडारे में शिरकत करने के लिए दिया गया निमंत्रण! हजारों लोगों ने विशाल शोभायात्रा रैली निकालकर सभी धनबाद वासियों को विशाल भंडारे में आने के लिए वा भंडारा पाने के लिए दिया निमंत्रण। रैली की शुरुआत रंधीर वर्मा स्टेडियम से हुई जो कि पूजा टॉकीज से होते हुए रंधीर वर्मा चौक तक चली।
इस भंडारे का का आयोजन संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में संत गरीब दास जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य किया जा रहा है। भंडारे का आयोजन 10 सतलोक आश्रमों में 2, 3 और 4 मार्च को किया जाएगा जिसमें भारत के 9 सतलोक आश्रम एवं नेपाल के एक आश्रम शामिल है। सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली)
सतलोक आश्रम रोहतक (हरियाणा)
सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
सतलोक आश्रम धूरी (पंजाब)
सतलोक आश्रम खमाणों (पंजाब)
सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान)
सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश)
सतलोक आश्रम बैतूल (मध्यप्रदेश)
सतलोक आश्रम जनकपुर (नेपाल)
भारत को पूनः विश्व गुरु बनाना संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य जिसके चलते उनके अनुयाई दहेज मुक्त अंतर्जातीय विवाह करते है। इस विवाह का खाश बात यह है कि इसमें कि प्रकार का कोई लोक दिखावा नहीं होता है और इसमें न कोई दहेज लिया जाता है और न कोई दहेज दिया जाता है।
जिला संयोजक राजेश महतो ने बताया हम दहेज प्रथा, मृत्युभोज, भ्रूणहत्या, छुआछूत, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि से मुक्त समाज निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं !
इसी उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य है समाज को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना है। जिस कारण से संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई उनके आज्ञानुसार लगातार इस तरह धर्म भंडारे का आयोजन करते है।