Breaking
बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पत्थरबाजी, SUV का शीशा टूटा
कोलकाता. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर उस वक्त पत्थरबाजी की गई, जब वे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में दौरे पर थे. प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने ये हमला किया. इस पत्थरबाजी में केंद्रीय मंत्री की एसयूवी का शीशा टूट गया. बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. निसिथ प्रमाणिक कूचबिहार से सांसद हैं. उन्होंने कहा कि ‘अगर एक मंत्री सुरक्षित नहीं है, तो आप आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं. यह घटना बंगाल में लोकतंत्र की हालत को दिखाती है.’ इस हमले के वक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक बीजेपी के स्थानीय ऑफिस जा रहे थे.