शराब घोटाले में CBI के सामने आज पेश होंगे मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज सीबीआई दफ्तर में 11 बजे पेश होंगे. सीबीआई मनीष सिसोदिया से शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले बीते 19 फरवरी को मनीष सिसोदिया को पेश होना था. लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट की तैयारी की हवाला देकर पेशी की तारीख आगे बढ़ाने को कहा था, जिसे स्वीकारते हुए सीबीआई ने 26 फरवरी की तारीख दी थी. मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वो इस जांच में सीबीआई का पूर्ण सहयोग करेंगे.