आशीर्वाद टावर अग्निकांड की जांच करने पहुंचे हैदराबाद के विशेषज्ञ

 

धनबाद: आशीर्वाद टावर अग्निकांड की जांच करने केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना के हैदराबाद से विशेषज्ञ को धनबाद भेजा गया है। धनबाद अग्निशमन प्रभारी के साथ तेलंगाना के फायर ऑफिसर सुधाकर राव ने आशीर्वाद टावर की जांच की।
सुधाकर राव ने पूरे भवन की मापी कराई, जहां से आग लगी, वहां जाकर देखा। लिफ्ट, दोनों सीढ़ी और प्रभावित स्थानों का भी जायजा लिया। भवन में लगे अग्निसुरक्षा की व्यवस्था को देखा। भवन की चारों तरफ निकासी की व्यवस्था और सामने सड़क का भी निरीक्षण किया। आग लगने के कारणों की पड़ताल हुई। भौतिक निरीक्षण के बाद सुधाकर रिपोर्ट लेकर रवाना हो गए।