झारखंड पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, नागालैंड में झारखंड पुलिस के जवानों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें कई जवान घायल हो गए है जबकि बस चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नागालैंड के लोकल बस का चालक था. जिसकी बस दुर्घटना में मौत हो गई.
Eco-26 नागालैंड चुनाव में जवानों को मिली थी ड्यूटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ. नागालैंड में हुए सड़क दुर्घटना की जानकारी झारखंड पुलिस के अधिकारियों को दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जैप और आईआरबी के जवान बस में सवार थे. और वे सभी Eco-26 नागालैंड चुनाव कराने के लिए झारखंड से गए थे.
नागालैंड के लोकल बस में सवार थे सभी जवान
हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है वहीं कई जवान गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायल हुए सभी जवानों को बस से नीचे उतारा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के सभी जैप और आईआरबी के जवान नागालैंड के लोकल मिनी बस में सवार थे. और सभी अपने ड्यूटी पर थे. इसी बीच चलती बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.