google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

धनबाद : पुटकी में केबल बिछाने में पाइप फटा, 6 दुकानों में घुसा पानी, लाखों की क्षति

 

धनबाद पुटकी मोड़ पर बीएसएनएल का फाइबर केबल बिछाने के दौरान ड्रिलिंग करते समय अचानक माडा का पानी का पाइप फट गया. इससे 27 फरवरी को करीब 3 बजे वाटर सप्लाई शुरू होते ही बाजार की करीब आधा दर्जन दुकानों में पानी घुस गया
दुकानों में डेढ़ फुट तक पानी जमा हो जाने से उसमें रखा राशन, कपड़े, दो फ्रिज समेत अन्य को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुटकी पुलिस ने माडा कर्मियों को फोन कर जलापूर्ति बंद कराई. तबतक करीब 45 मिनट तक तेज गति से पानी दुकानों में भरता रहा. पाइप फटते ही ड्रिलिंग कार्य कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए.
पुटकी मोड़ से प्रेम नगर कॉलोनी तक बीएसएनएल का फाइबर केबल बिछाने का ठेका कांग्रेस नेता कुमार गौरव के भाई विकास को मिला है. दुकानों में पानी घुसने की घटना से आक्रोशित पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरा शर्मा व सचिव मुर्तजा अंसारी ने 1.80 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. संवेदक के प्रतिनिधि धनबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान ने चैंबर प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर 97 हजार रुपए मुआवजा देने की बात कही
राशन व्यवसायी गोविंद वर्णवाल ने बताया कि दुकान में रखी डेढ़ लाख रुपए की खाद्य सामग्री पानी मे डूब कर बर्बाद हो गई. चिकेन दुकानदार माखन लाल महतो की दुकान में रखी 75 मुर्गियां मरने व दाना खराब होने से 20 हजार का नुकसान हुआ. राजन साव के होटल में रखे दो फ्रिज खराब हो गए. कैलाश वर्णवाल के फल गोदाम में रखे फल डूब गए. इसी प्रकार एलआईसी एजेंट नयन कमल के सेवा केंद्र के कई सामान व मुकेश रजक की दुकान में इस्त्री के लिए रखे कपड़े खराब हो गए हैं

Related Articles

Back to top button
Close