वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने आज जिला के सभी थाना, ओपी, पीसीआर, हाईवे पेट्रोल को फर्स्ट एड किट बॉक्स उपलब्ध कराया।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त या घायल व्यक्तियों को तत्काल पुलिस के स्तर से प्राथमिक उपचार प्रदान कर घायलों की जान बचाने के उद्देश्य से लायंस क्लब सवेरा धनबाद द्वारा 85 फर्स्ट एड किट बॉक्स धनबाद पुलिस को उपलब्ध कराया गया। जिसको आज सभी थाना, ओपी, पीसीआर, हाईवे पेट्रोल को फर्स्ट एड किट बॉक्स उपलब्ध कराया है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती रेष्मा रमेशन, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, सड़क सुरक्षा कोषांग एवं लायंस क्लब सवेरा, धनबाद के श्री दिनेश पुरी, श्री ललित अग्रवाल, श्री नंद किशोर बगड़िया, श्री अरुण गुजराल, श्री मोमित मुखर्जी उपस्थित थे।