google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडदुमका जिलादेवघरराजनीती

जसीडीह को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का नक्शा तैयार… 600 करोड़ रुपए भी आवंटित

 

देवघर : देवघर में जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक डॉ जयदीप गुप्ता ने मंगलवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया। विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए पुनर्विकास परियोजना की रूपरेखा की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित नक्शे को देखा। जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से करीब 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
श्रावणी मेले में यात्रियों को ठहराने के लिए टेंट लगाने की नहीं होगी जरूरत
स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तैयार नक्शे को देखने के बाद अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अगर नक्शे में किसी अन्य प्रकार के बदलाव किए जाने हैं तो समय रहते बदलाव कर ले। इसके अलावा स्टेशन के आसपास की मिट्टी की भी जांच करा ली गई है। इसके लिए सरकार की ओर से 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। रेलवे के एजीम ने कहा है कि रेलवे अगले 50 साल को देखते हुए काम कर रही है। ताकि परिसर में यात्रियों को हाई क्लास सुविधा मिल सके। श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मिले इसके लिए न्यू सर्किल सर्कुलेटिंग एरिया में रैंप के साथ दो मंजिले भवन पर ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे आने वाले दिनों में टेंट लगाने की जरूरत नहीं होगी। स्टेशन तक आने वाली सड़क के चौड़ीकरण और वाहन पड़ाव को लेकर जिला प्रशासन से बात करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
एजीएम ने जसीडीह से आसनसोल तक ट्रैक का भी किया निरीक्षण
एजीएम ने मधुपुर रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम और यात्रियों की सुविधा का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने जसीडीह-मधुपुर -आसनसोल सेक्शन तक ट्रैक की स्थिति का भी जायजा लिया। इसके अलावा आसनसोल डिवीजन में डीआरएम परमानंद शर्मा समेत सभी शाखा अधिकारियों के साथ डीआरएम कार्यालय में बैठक की।
न्यू सर्कुलेटिंग एरिया का अप्रोच रोड चौड़ा करने का आग्रह
जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। देवघर एयरपोर्ट की तर्ज पर जसीडीह स्टेशन में के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया के अप्रोच रोड को चौड़ा किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के अप्रोच रोड के चौड़ीकरण के लिए नगर आयुक्त से अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close