नयी दिल्ली : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सूत्रों के अनुसार
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है। मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दे दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार का बजट इस साल कैलाश गहलोत पेश करेंगे। कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय के जिम्मेदार भी अधिनिदेशित किए गए हैं।
कैलाश गहलोत को मिले ये विभाग
वित्त,योजना ,लोक निर्माण विभाग,पावर ए,घर ,उद,सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण,पानी
राजकुमार आनंद को मिले ये विभाग
शिक्षा,भूमि और भवन, जागरूकता,सेवाएं,पर्यटन
कला संस्कृति और भाषा,श्रम
रोज़गार, स्वास्थ्य, इन्डस्ट्री