धनबाद आज दिनांक 01/03/2023 को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप टोटो वाहन के लिए धनबाद जिला के अंदर अस्थाई पार्किंग इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु एक दिवसीय महा धरना रखा गया। आपको बता दें झारखंडी ई-रिक्शा टोटो संघ के द्वारा विगत वर्षों से धनबाद जिला के अंतर्गत टोटो के अस्थाई पड़ाव इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्ट्रेशन का मांग ज़िला प्रशासन के अधिकारी से निरंतर करते आ रहा है अनेकों बार अनुमंडल पदाधिकारी यातायात ट्रैफिक उपाध्यक्ष एवं नगर निगम धनबाद को पत्राचार करते हुए मांग की गई जो आज तक लंबित है भारत सरकार के द्वारा शहर और राज्य की वायुमंडल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में तो टोटो लाया गया। जो कारगर साबित हो रहा है प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार के द्वारा ई-रिक्शा जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन फिश करने के लिए 16 परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन का प्रारूप जारी कर दिया है भारत सरकार एवं राज्य सरकार इसके लिए बहुत ही गंभीर है कि वातावरण को प्रदूषित रहित बनाना है अस्थाई पार्किंग एवं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन इन जगहों को रूप में चिन्हित किया गया। पुराना रत्नेश्वर शिव मंदिर, बरमसिया जोड़ा फाटक, सराय ढेला बैंक मोर, केंदुआडीह, धनषार, वही कतरास के अंतर्गत लिलोरी मंदिर कतरास बाजार, कतराश सूर्य मंदिर, झरिया बाटा मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़ दिग्वडीह मोड़ बलियापुर,सिंदरी बाजार, निरसा चौक, चिरकुंडा चौक, कलिया सोल, मैथन चौक, पंचेत चौक, गोविंदपुर चौक, एवं अन्य जगह है मगर एक भी अस्थाई पड़ाव नहीं है।टोटो चालकों के लिए आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः जिला प्रशासन के अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी यातायात ट्राफिक उपाध्यक्ष एवं नगर निगम के अधिकारी से आग्रह है हमारी मांग जल्द से जल्द पूरा हो