धनबाद
बलियापुर: बलियापुर – गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग जगदीश टर्निंग के पास हुई सड़क दुर्घटना में कान्ड्रा निवासी मनपुरन उर्फ धनंजय गोराई, (45 वर्ष) उनकी पत्नी पद्दा देवी(40) वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों पति – पत्नी अपने बहन के घर दलदली से कीर्तन देखकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच जगदीश टर्निंग के पास गोविंदपुर की ओर से आ रही भारी वाहन ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया.वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों पति – पत्नी की मौत हो गई.मौके से भारी वाहन का चालक भाग निकला.मौके पर घटनास्थल पर जिप सदस्य संजय महतो, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, विद्युत चक्रवर्ती, पूर्व मुखिया लुकमान अंसारी, बैकुंठ नारायण महतो, महादेव महतो, रूपलाल महतो आदि पहुंचे।