आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताने के अपने रुख पर कायम रहते हुए मंगलवार को अपने इस्तीफे में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आठ साल तक लगातार ईमानदारी और सच्चाई से काम करने के बावजूद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा, ‘मैं और मेरा भगवान जानते हैं कि ये सभी आरोप झूठे हैं. ये आरोप वास्तव में कायरों और कमजोरों की साजिश से ज्यादा कुछ नहीं हैं, जो लोग अरविंद केजरीवाल की सच की राजनीति से डरे हुए हैं. मैं उनका निशाना नहीं हूं, आप [केजरीवाल] उनके निशाने पर हैं. क्योंकि आज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता आपको एक ऐसे नेता के रूप में देख रही है जिसके पास देश के लिए एक विजन है और उसे लागू करके लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता है.’