google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingदेशराजनीती

बिग ब्रेकिंग अपडेट-23 मई से 30 सितंबर तक 2000 का नोट बैंक से बदलवा सकेंगे लोग,1 बार में 20 हजार की लिमिट

*💥बिग ब्रेकिंग अपडेट-23 मई से 30 सितंबर तक 2000 का नोट बैंक से बदलवा सकेंगे लोग,1 बार में 20 हजार की लिमिट*

  • *💫2000 का नोट सर्कुलेशन से होगा बंद,लेकिन 30 सितंबर तक लीगल टैंडर रहेगा*

  • *💫मतलब अभी चलन में रहेगा 2000 का नोट,इसलिए पैनिक होने की आवश्यकता नही*

  • देश में 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को 30 सिंतबर तक यह नोट बदलवाने की सलाह दी है. बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये, यानि 2000 के 10 नोट तक बदलकर उनकी जगह छोटे नोट लिए जा सकेंगे. सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी.

  • केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह 2,000 रुपये के नोट प्रचलन से हटा रहा है और लोग यह नोट 30 सितंबर तक बदल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 19 क्षेत्रीय कार्यालय 23 मई से कम मूल्यवर्ग के नोटों के साथ बदलने के लिए 2,000 रुपये के नोट लेना शुरू करेंगे.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close