google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडधनबादधर्म

वट सावित्री व्रत 19 मई को मनाया गया ।

वट सावित्री व्रत 19 मई को मनाया गया । जहां सैंकड़ों महिलाएं धनबाद के रंगाटांड में वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखा ।

 

आपको बता दें कि इस व्रत पूजा में कुंवारी कन्याएं भी मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाऐं वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और सच्चे मन व श्रद्धा से पति की रक्षा की कामना के लिए वट वृक्ष में महिलाएं बरगद के पेड़ में रक्षा सूत्र बांध कर बरगद की पूजा कर और पूजा सामग्री, फल फूल इत्यादि चढ़ा कर विधिवत रुप से प्रसन्न करती है ताकि अपने पति की लंबी आयु के साथ साथ अपनी जीवन में आने वाली कष्टों का निवारण कर सके । आपको बता दें की वट सावित्री की पूजा महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत करने की परंपरा होती है । इस व्रत का महत्व करवा चौथ जैसा ही है । वट सावित्री व्रत की पूजन विधि, सामग्री, शुभ मुहूर्त की जानकारी

 

।।वट सावित्री व्रत 2023 शुभ मुहूर्त ।।

 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस बार अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 मई यानी कल रात 09 बजकर 42 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 19 मई आज रात 09 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, वट सावित्री व्रत इस बार 19 मई यानी आज ही रखा जा रहा है ।

 

।।वट सावित्री पूजा के दिन फलों के दामों में दुगनी बढ़ोतरी ।।

 

वही धनबाद के बाजारों में फलों के दाम में भी बढ़ोतरी देखी गई। जहां आम का भाव कल तक 40 रुपए किलो, केला 30 रुपए दर्जन, तरबूज 18 से 20 रुपए किलो, खीरा 20 रुपए किलो, वही आज वट सावित्री पूजा के दिन दुगने से भी अधिक मूल्यों में बिका।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close