google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडधनबाद

डॉक्टरों का हुआ जुटान, डॉक्टरों ने इमरजेंसी को लेकर किया जागरूक

*डॉक्टरों का हुआ जुटान, डॉक्टरों ने इमरजेंसी को लेकर किया जागरूक*

 

धनबाद :- गोविंदपुर स्थित पार्क लेन रिसोर्ट में फर्स्ट इमरजेंसी मेडिसिन पर अलग अलग राज्य से आए डॉक्टरों ने अपना वक्तव्य रखा. वही कार्यक्रम को शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई.वही बतौर मुख्य अतिथि झारखंड आईएमए के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा की धनबाद के सभी हॉस्पिटल में इमरजेंसी की सुविधा होनी चाहिए. और इस तरह का कार्यक्रम से डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ में जागरूकता बढ़ेगी, क्योंकि फस्ट ट्रीटमेंट इमरजेंसी में ही होता है. कहा की अगर इमरजेंसी बेहतर होगा तो मरीजों की जान बचाई जा सकती है.

 

पहली बार धनबाद आए डॉक्टरों ने कहा की धनबाद में फस्ट इमरजेंसी मेडिसिन सेवा सभी हॉस्पिटलों में शुरू की जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को बचाया जा सके. कहा की इमरजेंसी सेवा में बेहतर सुविधा हो तो मरीजों को बचाया जा सकता है. हार्ट अटैक, सांस लेने में प्रॉबलम, एक्सीडेंट तथा किसी भी तरह के इमरजेंसी मरीजों को तत्काल मेडिकल सेवा दी जाय तो वो सुरक्षित हो सकते है. कहा की राइट पेसेंट, राइट हॉस्पिटल, और राइट ट्रीटमेंट होना चाहिए.

 

वही सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया की सचिव तथा अपोलो कोलकाता की इमरजेंसी कंसलटेंट डाक्टर अपराजिता प्रियदर्शनी ने बताया कि धनबाद में पहली बार इस तरह का सम्मेलन किया गया और विभिन्न शहरों से नामी डॉक्टरों का जुटान हुआ.यह धनबाद के लिए बहुत ही गर्व की बात है. वही इस कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट और एसीएलएस को लेकर डॉक्टरों ने अपना प्रजेंटेशन दिया. वही इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ को इसका प्रशिक्षण दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही धनबाद के अशर्फी हॉस्पिटल और जलान हॉस्पिटल में इसका कोर्स स्टार्ट किया जाएगा. वही की इस कार्यक्रम में वर्कशॉप के माध्यम से इमरजेंसी की ट्रेनिंग दी गई.

Related Articles

Back to top button
Close