ॐ तत्सत प्रेस – विज्ञप्ति
दिनांक पृष्ठ संख्या
आज की तारीख। 20 मई 2023 को श्री सर्वेश्वरी – समूह, शाखा – जयप्रकाश नगर, धनबाद (झारखंड) में भीषण गर्मी को देखते हुए बस स्टॉप के मुख्य द्वार (बड: तोड़) पर अंतिम – 1 मई 14, 2023 (रविवार) से कार्य शरबत (मुफ्त) देना शुरू किया गया था, जो जल्द ही पूरा हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रचार मंत्री श्री चंद्र भूषण कुमार, बिहारी लाल शुक्ल, परपुसिहां, लक्ष्मण, अशोक सिंह, 510 सुधीर कुम सिंह, मंगलसिंह गोपाल, सुरेक राय, राजबाला आदि ने श्रम भागीदारी दी.
हर हर महादेव नमः,
पार्वती पता-