झरिया में बीसीसीएल के एरिया 6 अंतर्गत एना फायर परियोजना में खनन कार्य मे लगी आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी में शनिवार दोपहर को लगभग 3 बजे के आसपास तेल टैंकर में आचानक आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि चालक को बचने का कोई मौका तक नहीं मिला पाई और 30 वर्षीय चालक अनिल कुमार राय की टैंकर में ही मौत हो गयी। मजदूर नेत्री रागिनी सिंह ने परियोजना पहुंचकर प्रबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई 15 लाख मुआवजा एवं मृतक के आश्रित की नौकरी पर बनी सहमति।