धनबाद जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, आए दिन पत्रकारो पर, झूठे मुकदमा, जान से मारने की धमकी, ऐसे कई मामले को लेकर आज झरिया प्रेस क्लब से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक पत्रकारों ने एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन के बैनर तले जुलूस निकाल कर जिला प्रशासन का विरोध किया। पत्रकारो का समूह धनबाद रणधीर वर्मा चौक पहुंते ही सभा में तब्दील हो गई, और धरना प्रदर्शन किया ।
पत्रकारों ने हाथों में तख्तियां लिए, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मांग किया। आपको बतादे, कि विगत दिनो जिले के बलियापुर के रहने वाले पत्रकार प्रवीर महतो को अज्ञात अपराधी के द्वारा गोली मार…