google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

पत्रकार प्रवीर महतो पर हुए हमले को लेकर संघ ने की बैठक।

पत्रकार प्रवीर महतो पर हुए हमले को लेकर संघ ने की बैठक।

प्रेस विज्ञप्ति

पत्रकार प्रवीर महतो पर हुए हमले को लेकर संघ ने की बैठक*

पत्रकार प्रवीर महतो पर गोली से हुए हमले के खिलाफ पत्रकारों में भारी रोष व्यप्त है। वही कोयलांचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में रविवार की शाम आपात बैठक बुलाई गई, जिसमे प्रशासन के ढुलमुल नीति के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाने के खिलाफ पत्रकारों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 23 मई को सुबह 8 बजे संघ कार्यालय शालीमार से सिंदरी डीएसपी कार्यालय तक पत्रकार आक्रोश मार्च निकाली जाएगी। इस दौरान सिंदरी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाई की मांग की जाएगी। वही 24 मई से 26 मई तक तीन दिवसीय सिंदरी अनुमंडल के सभी थानों व ओपी पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। 27 मई धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन का पुतला दहन का कार्य करेंगे। फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन करेगी। बैठक में अध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारी आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष समीम हुसैन, अनुशासन समिति अध्यक्ष सतीश सिन्हा, साधु सिन्हा, अहसान अंसारी, रामप्रवेश, हरेन्द्र चौहान, शिवनाथ, कृष्णदीप विश्वकर्मा, सीडी मिश्रा, अशोक कुमार निषाद, संजय पांडेय, गुलजार आलम, अरमान, जगत नारायण, राकेश सिंह, सद्दाम हुसैन, गोविंद खेत्रपाल, मनोज साव, अंजन सिन्हा, शाकिर हुसैन, सोनू अंसारी, गणेश तिवारी, शंकर झा आदि उपस्थित थे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close