google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादराजनीती

सिजुआ में कोलियरी श्रमिक संघ के बैनर तले मजदूरों की मजदूरी को लेकर प्रेस वार्ता।

सिजुआ में कोलियरी श्रमिक संघ के बैनर तले मजदूरों की मजदूरी को लेकर प्रेस वार्ता।

*कोलियरी श्रमिक संघ ने दी चेतावनी, मजदूरों की मजदूरी का सही भुगतान करें संयुक्त मोर्चा, अन्यथा 05.06. 2023 से अनिश्चितकालीन तेतुलमुड़ी कोलडंप बंद : पप्पू सहाय,केंद्रीय सचिव,कोलियरी श्रमिक संघ*………………………………….…………………………………………….. सिजुआ : आज कोलियरी श्रमिक संघ के बैनर तले मजदूरों की मजदूरी के लेकर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव पप्पू सहाय ने कहां की मजदूरों की मजदूरी को लेकर तीन चार महीने से लगातार आंदोलनरत है सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन अभी तक मजदूरों की सही मजदूरी अभी तक नहीं मिल पाई है जिसके कारण विवश होकर मजदूरों द्वारा 05. 06. 2023 से तेतुलमुड़ी कोलडंप को शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा जब तक मजदूरों का सही मजदूरी का भुगतान ना हो जाए वही विष्णु महतो ने कहा की 110062 टन कोयला का उठाओ अभी तक हो चुका है करोड़ों करोड़ों रुपया का पैसा कहां जा रहा है मजदूरों का सही मजदूरी मिले यही मांग है हमारी वही दिनेश पासवान ने कहा कि मर जाएंगे लेकिन मजदूरों को मजदूरी देना होगा संयुक्त मोर्चा जो आज बरगलाने का काम कर रही है वह बंद करें संयुक्त मोर्चा मजदूरों का सही भुगतान करें वही मुकेश गुप्ता ने कहा कि संयुक्त मोर्चा लूट मोर्चा हो गई इसमें सिर्फ लूट खसोट चल रहा है, मजदूरों को चिन्हित कर सही भुगतान करें उक्त मौके पप्पू सहाय,विष्णु महतो,गुड्डू अंसारी,दिनेश पासवान, राहुल चौहान, प्रदीप हरि,हलीम अंसारी,पप्पू अंसारी,अंसारुल हक,मुकेश गुप्ता, अरमान मलिक,गणेश, दीपक, रिजवान अंसारी,अताउर रहमान, प्रिंस,कोमल चौहान, शाहीद, जुगनू रवानी,शबबीर, डब्लू रवानी,शशी रवानी,दिलीप गोप,शहजादा अंसारी,पप्पू चौहान
छोटु रवानी आदि मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close