*निचितपुर ब्लॉक हाल्ट को स्टेशन की दर्जा दिलाने की माँग को लेकर दीपनारायण सिंह ने राज्यसभा सांसद खीरू महतो को ज्ञापन सौपा*
धनबाद
आज बाघमारा प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन बाघमारा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो , बिहार एमएलसी विजय सिंह और जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद गोमो रेल लाइन में अवस्तिथ निचितपुर बी एच को स्टेशन का दर्जा दिलाने के संबंध में राज्यसभा सांसद खीरु महतो जी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान दीपनारायण सिंह ने कहा कि निचितपुर हाल्ट में प्रतिदिन हजारों यात्री का आवागमन होता है । इस हाल्ट से रघुनाथपुर , निचितपुर 1, बेहराकुदर , जमुआटॉड , बरोरा , बाघमारा आदि पंचायत एवं कतरास नगर निगम के लोग यात्रा करते है । पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन में भूमिगत आग होने के कारण कतरास स्टेशन बंद के कगार पर है । ऐसे स्तिथि में निचितपुर हाल्ट लोगों के लिए रेल माध्यम से एक मात्र आवागमन का विकल्प होगा । इस हाल्ट के अगल बगल में कई एक शिक्षण संस्थान एवं हॉस्पिटल है । इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से सामाजिक संगठनों के द्वारा निचितपुर बीएच को स्टेशन बनाने की मांग की जा रही है। निचितपुर स्टेशन बनने से आम लोगो के साथ साथ रेलवे को भी एक बड़ी राजस्व की प्राप्ति होगी । विषय की गंभीरता को देखते हुए खीरु महतो जी खुले मंच से आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेंगे।
आज बाघमारा प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन बाघमारा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो , बिहार एमएलसी विजय सिंह और जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद गोमो रेल लाइन में अवस्तिथ निचितपुर बी एच को स्टेशन का दर्जा दिलाने के संबंध में राज्यसभा सांसद खीरु महतो जी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान दीपनारायण सिंह ने कहा कि निचितपुर हाल्ट में प्रतिदिन हजारों यात्री का आवागमन होता है । इस हाल्ट से रघुनाथपुर , निचितपुर 1, बेहराकुदर , जमुआटॉड , बरोरा , बाघमारा आदि पंचायत एवं कतरास नगर निगम के लोग यात्रा करते है । पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन में भूमिगत आग होने के कारण कतरास स्टेशन बंद के कगार पर है । ऐसे स्तिथि में निचितपुर हाल्ट लोगों के लिए रेल माध्यम से एक मात्र आवागमन का विकल्प होगा । इस हाल्ट के अगल बगल में कई एक शिक्षण संस्थान एवं हॉस्पिटल है । इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से सामाजिक संगठनों के द्वारा निचितपुर बीएच को स्टेशन बनाने की मांग की जा रही है। निचितपुर स्टेशन बनने से आम लोगो के साथ साथ रेलवे को भी एक बड़ी राजस्व की प्राप्ति होगी । विषय की गंभीरता को देखते हुए खीरु महतो जी खुले मंच से आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेंगे।