
- बेंगनिया पंचायत के हंसागोड़ा के ग्रामीणों को बिकराल पानी की समस्या से फिलहाल राहत।
धनबाद जिले अंतर्गत टुंडी प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र बेंगनरीया पंचायत के नयाडीह हांसागोड़ा आदिवासी टोला में विगत कई महीनों से चापाकलों के ख़राब हो जाने के कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने की पानी के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, नयाडीह हांसागोड़ा गांव पहाड़ी के तराई में स्थित वार्ड संख्या दो में ग्रामीणों को पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई थी, वार्ड प्रतिनिधि अनिल मुर्मू, पंचायत समिति और ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टुंडी प्रखंड, धनबाद जिले और राज्य स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया गया और खराब चापाकलों की मरम्मती करवा दिया गया।