google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादधर्म

कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस को लेकर निकाली शोभायात्रा

_सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ किया आवाज बुलंद_ 

*कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस को लेकर निकाली शोभायात्रा*

 

_सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ किया आवाज बुलंद_

 

जिले के भूली में बुधवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने शोभायात्रा निकाला शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कबीरपंथी लोगों ने भाग लिया ! यह शोभा यात्रा बड़की बौआ से भूली झारखण्ड मोड़ तक निकाला गया लगभग 04 किलोमीटर की पैदल मार्च के बाद इस शोभायात्रा का समापन हुआ इस शोभायात्रा में लगभग 1500 अनुयायियों ने भाग लिया !

यह शोभायात्रा कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न सतलोक आश्रम में आयोजित विशाल भंडारा, विशाल सत्संग कार्यक्रम, विशाल दहेज मुक्त शादी कार्यक्रम तथा नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसके लिए क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया, शोभायात्रा निकालकर नशे से होने वाली हानि के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए नशा त्यागने की अपील की साथ ही सादा जीवन उच्च विचार के जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया इस बाबत अनुयायियों ने बताया कि पूरे मानव समाज में शराब बीड़ी,सिगरेट, भांग, तंबाकू, जुआ दहेज लेना और देना भ्रूण हत्या जातिवाद पाखंडवाद सहित भ्रष्टाचार जैसी बुराइयां चरम सीमा पर है जिससे लोगों को मिलकर दूर करने की जरूरत है,

 

इस शोभायात्रा में कबीरपंथी प्रवीण सिंह, विकास महतो, मनपुरण पंडित, विकास यादव, आनन्द कुमार, कैलाश यादव, नरेश कुमार, सुधा देवी, रीता दासी समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
Close