*तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेंगी झारखंड पुलिस, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जोरों पर तैयारी*
*RANCHI:* झारखंड के तीन दिवसीय प्रवास की शुरुआत देवघर से कर रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर राज्य सरकार पूरी तैयारी में लगा है. तीन दिनों तक झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी
राष्ट्रपति सुरक्षा को लेकर सीनियर IPS अफसरों सहित कई दूसरे अफसर अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.राज्य पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी ADG मुख्यालय ML मीणा 24 मई देवघर में तैनात रहेंगे. 24 मई को राष्ट्रपति बाबा बैजनाथ मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करेंगी. फिर 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी जाएंगी. जहा रांची रेंज के IG पंकज कंबोज सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. AGD एमएल मीणा के साथ साथ देवघर में धनबाद की ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, जमशेदपुर के ग्रामीण SP मुकेश लुनायत, कोडरमा के SDPO प्रवीण पुष्कर को भी देवघर में तैनात किया गया है.
वही इस तीन दिन के आगमन को लरक IPS अफसरों के अलावा रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 सब इंस्पेक्टर, 2820 लाठीबल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कॉड के साथ साथ रैप और महिला बटालियन भी तैनात किया गया है