google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधगिरिडीहचतराझारखंड

पत्थर लदे हाइवा पलटी, चपेट में आई 9 वीं की छात्रा , चालक फरार ।

पत्थर लदे हाइवा पलटी, चपेट में आई 9 वीं की छात्रा , चालक फरार ।

ब्रेकिंग न्यूज

पत्थर लदे हाइवा पलटी, चपेट में

आई 9 वीं की छात्रा को हुई मौत, चालक फरार ।

 

 

देवरी (गिरिडीह) देवरी थाना क्षेत्र के चतरोचकाई मुख्य मार्ग स्थित एसएसबी कैंप चतरो के
पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पत्थर लदे हाइवा पलटी वहीं ट्यूशन पढ़ने जा रही 9 वीं
छात्र चपेट में आ गई ।जिससे उसकी मौत हो गई।

 

इधर मौका पाकर चालक फरार हो गए।मृतक का पहचान झगरूड़ीह निवासी इस्मेल अंसारी की 14 वर्षीय पुत्री सलाउन प्रवीण के रूप की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पत्थर लदे हाइवा चकाई तरफ से आ रही थी

जो एसएसबी एसएसबी कैंप के सामने अनियंत्रित हो गई और विपरित दिशा से ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को चपेट में ले लिया जिससे उक्त छात्रा का दोनो पैर पूरी तरह कट गया ।

 

आनन फानन में एसएसबी के जवान उसे सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया इधर सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचने के बाद इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर मौत के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।इधर सूचना पाकर देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना जायजा लिया और छानबीन में जुट गई है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close