google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडदुनियादेशधनबाद

पत्रकार गोलीकांड : राष्ट्रीय पत्रकार संघ ( भारत ) झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बलियापुर थानेदार से मिला ।

मुख्यमंत्री से 15 लाख मुआवजे की मांग।

पत्रकार गोलीकांड : राष्ट्रीय पत्रकार संघ ( भारत ) झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बलियापुर थानेदार से मिला ।

मुख्यमंत्री से 15 लाख मुआवजे की मांग।

धनबाद :- राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत झारखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष जहीरूद्दीन खान के नेतृत्व में आज बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा और केश के अनुसंधानकर्ता निलेश कुमार सिंह से मुलाकात की ।

एक ज्ञापन सौंपा और 18 मई को

बलियापुर के दैनिक भास्कर के

रिपोर्टर प्रवीर महतो गोलीकांड के

अपराधियों को जल्द से जल्द

गिरफ्तार करने की मांग की ।

थानेदार ने आश्वस्त किया कि जल्द

ही अपराधियों की शिनाख्त होते ही

अपराधी जेल की सलाखों में होंगे ।

उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी

देते हुए सारी स्थिति को स्पष्ट रूप से

सामने रखा और इस प्रकरण में

सहयोग की अपेक्षा रखी ।

उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में स्थिति स्पष्ट नहीं होने से हमलावरों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है , पर अपराधी चाहे जो भी हो वह पुलिस के चंगुल में आएगा । इसमें आप सभी का भी सहयोग अपेक्षित है ।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत झारखंड प्रदेश द्वारा बलियापुर थाना प्रभारी को दिए ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार गोलीकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए ।

गोली कांड का उद्भेदन कई दिनों बाद भी नहीं हो सका जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । आखिर वह अपराधी कौन है ? साथ ही गोली कांड का कारण क्या रहा स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए ।

क्योंकि कई दिन बीत चुके और पत्रकारों व आम नागरिकों में आक्रोश बना हुआ है । अपराधी का चेहरा सामने आना चाहिए । ताकि पीड़ित परिवार के साथ – साथ पत्रकारों व आम जनता समझ पाए कि पुलिस चुप नहीं बैठी है।अनुसंधान जारी है और परिणाम जल्द ही सामने आएगा । निर्दोष जेल नहीं जाए और अपराधी जेल की सलाखों में कैद हो यही हमारी मांग है ।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत ) झारखंड प्रदेश जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित पत्रकार के प्रति आस्था जताते हुए 15 लाख मुआवजे की मांग करेगा ताकि पत्रकार के आश्रित का भरण पोषण हो सके और इलाज भी । फिलवक्त रांची रिम्स में भर्ती पत्रकार के शरीर से गोली निकाल लिया गया है और वह खतरे से बाहर है । राष्ट्रीय पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची रिम्स जाकर पीड़ित पत्रकार से मिलेगा और घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात हमलावर की फोटो स्केच पुलिस से जारी करवाएगा , ताकि अपराधी को पहचाना जा सके और गिरफ्तारी हो सके ।

पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री जहीरूद्दीन खान , दलीप सिंह राजपाल , सतीश कुमार , प्रदीप सिंह शाहबाज खान , असलम खान , गुड्डू खान , राम नारायण राय , साधु सिन्हा , शमीम शाह , असलम अंसारी , आलोक कुमार पासवान , शिशिर कुमार मिश्रा , अमजद अंसारी , फैयाज अंसारी , मोहम्मद कलाम, एस के मुस्लिम , लखन विश्वकर्मा , संजय कुमार श्रीवास्तव , सुरेंद्र महतो तथा किशोर रजक आदि शामिल थे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close