कुसंडा में ओ बी डंप से बना पहाड़ी मां काली की नवनिर्मित मंदिर

ओ बी डंप से बना पहाड़ी मां काली की नवनिर्मित मंदिर, पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ शुभारंभ ।

।। 501महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा ।।

 

कुसंडा: ओ बी डंप से बना पहाड़ी मां

काली की नवनिर्मित मंदिर, का पांच

दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ शुभारंभ।

 

पांच दिवसीय मां काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ को लेकर गुरुवार को

धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

 

दर्जनों किशोरी, महिला, पुरुष श्रद्धालुकलश यात्रा में शामिल थे।

501 कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश सिर पर लेकर चल रही थीं।

और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र वातावरण गूंज उठा।

 

यात्रा पहाड़ी काली मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बीसीसीएल कार्यालय होते हुए कुसुंडा तलाब तट पर पहुंची।

 

तलाब तट पर आचार्य, पंडित एवं दर्जनों श्रद्धालुओं के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना व जलभरण किया गया।

तत्पश्चात जल लेकर सभी मंदिर परिसर पहुंचे। जहां आचार्यो ने कलश स्थापित कर आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया।