यू पी ए सी में बिहार ने परचम लहराया ।

————————————
यू पी ए सी में बिहार ने परचम
लहराया ।बिहारकी इशिता देश में अव्वल,जबकि मेरे अनुज वसंत का बेटा राहुल 10 वें स्थान पर रह गौरव बढ़ाया है ।
—————-रवींद्र – रतन —-
संघ लोक सेवा आयौग ने सिविल सेवा परीक्षा2022का फाइनल रिजल्ट जारी किया ,
जिसमें बिहार के बेटे और बेटियोंं ने देश में बिहार का पर
चम लहरा दिया ।पहली और
दूसरी रैंक प्राप्त करने वाली
दोनों बेटियां बिहार की ही है।
देश में पहला स्थान पटना की
इशिता किशोरऔरदूसरास्थान
बक्सर की गरिमा लोहिया को
मिला,जबकि बेटा में प्रथम स्थान एवं देश में 10 वाँ स्थान
लाने वाले बिहार के दामुचक स्थित स्मृतिशेष कामता चरण
श्रीवास्तव का पोता एवं विद्या
नंद सहाय,सेवा निवृत P A
मुख्य सचिव,पटना का नाती
स्नेह प्रिय राहुल श्रीवास्तव है।
राहुल केपिताश्रीवसंतकुमार ,2005 के लगभग हाजीपुर केनारा बैंक में प्रबंधक रहे। सम्प्रति वे पटनाकेअनिशावाद स्थितअपार्टमेंट में रह्ते हैं।राहुल जी के चाचा रवींद्र कुमार रतन ने बताया कि
राहुल अपने माता – पिता के
साथ हैद्रावाद मे इन्जीनिर के पद पर कार्यरत है।
श्री रतन ने यह भी बताया कि
राहुल प्रारंभसेहीप्रतिभाशाली
था,उसने 10 संतकारेंस स्कूल
पटना,12 वीं D AV ,BSEB
कैम्पस स्कूल पटना से तथा
इंजीनियरिंग N I T T rtchy (T N) से कर अभी हैदृवाद मे सरकारी विभागमें पदास्था पित है । उनकी माता श्री मती
मधुवाला सहाय कुशल गृहणी
हैं।उनके बड़े चाचा श्री मुरली मनोहर र्श्रीवास्तव ,चाचीपूनम श्रीवास्तव,एवं çह्होते चाचा राजकुमार,चाची आभा सिन्हा ने अपनी खुशी दूरभाष से व्यक्त कर इस प्रसन्नता मे शामिल हुए।
पूछने पर राहुल बताता है कि मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरे मम्मी,पापा एवं घरकेसभी
सगे-सम्बंधिओं को जिनकी प्रेरणा का परिणाम स्वरुप हम इस मुकाम पर पहुँचे है,वैसे मेरे दादा और नाना मेरे प्रेरणा के श्रोत रहे हैं।आगे पूछने पर बताते हैं कि कर्म ही पूजा, सेवा ही धर्म हमारे जीबन का आधार है। समय बतायेगा कि देश और समाज के लिए हम क्या कर सकते हैं।