बिहार में प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वधान में विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश मार्च।
बेगूसराय पूर्व में नियुक्त सभी नियोजित शिक्षकों को बिना
शर्त राज्य कर्मी के रूप में समायोजित करने पुरानी पेंशन लागू करने एवं अंतर जिला स्थांतरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा
एक आक्रोश मार्च निकाला गया।
जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे । यह मार्च बेगूसराय के जेके स्कूल
से निकलकर विभिन्न रास्तों से होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा।
जहां शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए । इस दौरान शिक्षक नेताओं ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में यह प्रदर्शन आयोजित किया है उन्होंने बताया कि शिक्षक सुबह आठ बजे से ही 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बीच बिहार के बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य हैं।
शिक्षक नेताओं ने बताया की शिक्षक नियमावली 2023 में शिक्षकों को कुछ भी नहीं दिया गया है बल्कि शिक्षकों के हक मारी की गई है । इसलिए बिना किसी शर्त के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने तक आंदोलन जारी रहेगा ।
स्थानांतरण सहित पुरानी पेंशन योजना, समान काम समान वेतन लागू करने की मांग भी की है। इस दौरान जिले के हजारों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं आक्रोश मार्च में मौजूद दिखे।