google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोविड 19झारखंडधनबाद

एमआर अभियान के 45वें दिन 01 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

8 लाख 22 से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका

धनबाद

=========================

★एमआर अभियान के 45वें दिन 01 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

★8 लाख 22 से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
=========================

■मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 45वें दिन जिले के 1261 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।

■इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 822075 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 1217 बच्चों को टीका लगाना था, जिसके विरुद्ध 1261 बच्चों को आज टीका लगाया गया है।

■आज बाघमारा में 00, बलियापुर में 60, गोविंदपुर में 299, धनबाद सदर में 48, झरिया में 564, निरसा में 50, तोपचांची में 240, टुंडी में 00 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

=========================
★हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है
=========================

Related Articles

Back to top button
Close