google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
गिरिडीहझारखंडमनोरंजन

गिरिडीह प्रीमियर लीग 3 ,नाइट क्रिकेट का होगा भव्य आयोजन

गिरिडीह प्रीमियर लीग 3 ,नाइट क्रिकेट का होगा भव्य आयोजन

गिरिडीह प्रीमियर लीग 3 ,नाइट क्रिकेट का होगा भव्य आयोजन :- गुड्डू यादव

गिरिडीह:- गिरिडीह प्रीमियर लीग 3 ,नाइट क्रिकेट जिसका आयोजन 27 व 28 मई को होना था, जिसे अत्यधिक बारिश होने के कारण रद्द करके 1 एवम 2 जून को होना तय हुआ । इस क्रिकेट मैच को लेकर कमेटी की ओर से के युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है । इस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले री टीमों के नामों की घोषणा की गई। इसी को लेकर मंगलवार को नया परिसदन भवन में आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में क्रिकेट मैच को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस क टूर्नामेंट में जिन आठ टीमों ने हिस्सा लिया है, उनमें सलूजा गोल्ड, को टफकोन टीएमटी, द रॉयल, सुपर नेक्स्ट शिखरजी 11, बालमुकुंद स टीएमटी, होटल निखार व डुराप्लास्ट इलेवन आदि में शामिल है। इस बाबत आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहां की मैच के सफल आयोजन को लेकर कमेटी के लोग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। मौके पर मोहम्मद इरशाद अमित पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close