जीवा फॉरमेशन द्वारा होममेकर इवेंट का भव्य आयोजन
यत्र नारी पूज्यंते, तत्र देवता रमन्ते:- जीवा
गिरिडीह :- जीवा होममेकर शो के तहत दिल्ली में 29 अप्रैल 2023 को जीवा फॉरमेशन के द्वारा होममेकर इवेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें कि बहुत सारे टैलेंट शो हुए थे फैशन शो, कुकिंग शो , सुपर मॉम स्टोरी, डांस शो , इसी श्रृंखला में जी बा गिरिडीह झारखंड जोन प्रेसिडेंट जी ई पूनम सहाय जीवा के अन्य मेंबर राखी झुनझुनवाला, लक्ष्मी शर्मा , अमिता छाबरा, सुमन साहू, सुजाता कयाल,शबाना राबानी, सुलोचना की देखरेख में आज गिरिडीह में भी इसका आयोजन किया गया
इसमें कुकिंग कंपटीशन, सुपर मॉम स्टोरी टैलेंट शो है, जिसमें लगभग 24 से 25 पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं।
आशा है कि इस तरह के प्रोग्राम से हहोम मेकर पार्टिसिपेट का उत्साह बढ़ेगा और वह अपने टैलेंट को बाहर लाने के लिए जीवा फॉर्मेशन से जरूर जुड़ना चाहेंगे। और हमारी सभी पार्टिसिपेंट्स ने बहुत बढ़-चढ़कर काम किया। गिरिडीह जोन की प्रेसिडेंट जी आई पूनम सहाय मैं वहां दिल्ली में भी हो रहे प्रोग्राम को एसिस्ट किया और प्रतिभागी भी थी इस तरह का प्रोग्राम देवघर में भी होगा।
जी आई पूनम सहाय एवं जीवा गिरिडीह जोन के सभी मेंबर्स के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।