रांची
खूंटी// एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के कोटाँगेर और गोहारोम में छिपा कर रखे गए 4720 राउंड जिंदा गोली(Insas/Hk33 और AK47 का), देसी कट्टा, 35 पीस डेटोनेटर, छह पिस्टल का मैगजीन समेत हथियार व बम बनाने में काम आने वाले कई अन्य सामान बरामद किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी ललित खेरवार और शिवनारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया है।