google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशबिहारशिक्षा

एमएसीपी 2010 का लाभ आदि की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के द्वारा एक दिवसीय धरना

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बेगूसराय द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन।

 

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में संशोधन करते

हुए बिना शर्त स्थानीय निकाय द्वारा

नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी

शिक्षकों को देने सहित 21 दिसंबर 1995 के बाद नियुक्त सभी नियमित

शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा की

गणना करते हुए एमएसीपी 2010 का

लाभ देने आदि की मांग को लेकर शनिवार को जिला प्राथमिक शिक्षक

संघ बेगूसराय के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष आयोजित किया 

गया !

 

जिसमें जिले भर से आए शिक्षक और शिक्षिका शामिल हुए !

 

इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 को रद्द किया जाय इसके अलावा शिक्षकों ने मांग की है कि मृत शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर अनुकम्पा का का लाभ देते हुए नियुक्त किया जाए ! तथा उन्हें वेतनमान एवं सेवा शर्त का लाभ दिया जाए ! वहीं शिक्षकों ने कहा कि केंद्र के अनुरूप महंगाई भत्ता 25% से अधिक होने पर शहरी क्षेत्र अंतर्गत एच आर के दर में वृद्धि की जाए शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त एवं काजत शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए छठे वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में 1.1.2006 से सभी नियमित शिक्षकों को अनुसूची 2 के अनुरूप ग्रेड पे के हिसाब से प्रवेश वेतन दिया जाए ! वहीं शिक्षकों ने यह भी कहा कि

31. 12. 2022 के कट ऑफ डेट के आधार पर वरीयता सूची बनाकर TGT एबं HM के पद पर प्रोन्नति दिया जाए तथा स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाए !

 

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका है मौजूद दिखे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close