google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअररियाअरवलऔरंगाबादकटिहारकिशनगंजकैमूरखगरियागयागोपालगंजजमुईजहानाबाददरभंगादुनियादेशनवादानालंदापटनापश्चिम चंपारणपूर्णियापूर्वी चंपारणबक्सरबांकाबिहारबेगूसरायभागलपुरभोजपुरमधुबनीमधेपुरामुंगेरलखीसरायवैशालीशिवहरशेखपुरासमस्तीपुरसहरसासारणसिवानसीतामढ़ीसुपौल

कृषि विभाग आत्मा के तत्वधान में खारिफ महा अभियान 2023 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन।

जिला स्तरीय एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन दिनकर भवन में किया गया

कृषि विभाग आत्मा के तत्वधान में खारिफ महा अभियान 2023 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन।

 

बेगूसराय में खरीफ महा अभियान 2023 को लेकर जिला स्तरीय

एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन दिनकर भवन में किया गया।

 

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभीकरण

बेगूसराय की ओर से आयोजित इस

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर से आए किसान कृषि पदाधिकारी और इससे जुड़े लोग शामिल हुए ।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि अभी जिला स्तर पर यह आयोजन किया गया है !

अब सभी प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अधिकारी ने

बताया कि

 

अभी जिला स्तरीय या

प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है

तत्पश्चात रेप प्रखंड में इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा !

 

जिससे किसानों को होने वाली

असुविधा को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

 

इस अवसर पर कृषि जिला पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close