google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 59 वीं पुण्यतिथि

जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

59वां पंडित जवाहरलाल नेहरू कि पुण्यतिथि

आज 27 मई 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हाउसिंग

कालोनी कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह की अध्यक्षता में भारत के प्रथम

प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 59 वीं पुण्यतिथि पर

जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति होकर सभी

कांग्रेजनों ने उनके तैल चित्र पर

माल्यार्पण अर्पित श्रद्धांजलि दी !

तथा उनके व्यक्तित्व वा कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पंडित

जवाहरलाल नेहरु ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता ।

स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर शिक्षा, उद्योग जगत का सृजन

आई,आई,टी,आई,आई,एम,भांखाडा़ नंगल डैम, रिंहद बांध आदि भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट ,

योजना आयोग का गठन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पंचवर्षीय योजना आदि की

नीतियों को धरातल पर उतार कर राष्ट्र को समृद्ध सशक्त और खुशहाल बनाया और एक नये युग का निर्माण किया।

 कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरु ने

एकता और अखंडता लोकतंत्र पर

आस्था जताते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सर्वप्रथम चुनाव करवाए राष्ट्र को सामाजिक,

राजनीतिक,आर्थिक विकास को दृढता से आगे बढ़ाया है ।

उपाध्यक्ष योगिंदर सिंह योगी ने कहा कि प्लानिंग कमीशन डी आर डी ओ भेल,इसरो का निर्माण किया।

 उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने कहा राष्ट्र

उनके योगदान को कभी नहीं भुला

सकता आजादी से लेकर आजादी के बाद तक उनकी कड़ी मेहनत का ही

नतीजा है कि देश आज विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाता है ।

प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरु के विचार ,

धर्मनिरपेक्षता और आधुनिकता के मुल्य, दूरदर्शिता और अहमियत हमेशा हमारी अंतरात्मा के कार्यों का मार्गदर्शन करती रहेगी

  श्रद्धांजलि देने वालों में उपाध्यक्ष

नवनीत नीरज, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका, पप्पू कुमार तिवारी, शब्बीर अली, रामजी ठाकुर, आशीष सिन्हा, मनोज हाड़ी, राजा खान ,एम डी हमीद खान आदि थे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close