google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
गिरिडीहझारखंड

चापाकल खराब होने से बढ़ी पानी की किल्लत, विभाग से जल्द मरम्मती कराने की मांग

चापाकल खराब होने से बढ़ी पानी की किल्लत, विभाग से जल्द मरम्मती कराने की मांग

चापाकल खराब होने से बढ़ी पानी की किल्लत ग्रामीण परेशान

देवरी (गिरिडीह)- देवरी प्रखंड के बेडोडीह पंचायत अंतर्गत नवाडीह में

बीते एक माह से

 

दो चापाकल बंद पड़े

हैं जिसके कारण ग्रामीणों को पानी पीने से नहाने तक काफी परेशानी हो रही है

वहीं शिवमंदिर के पास बंद पड़े चापाकल से श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने और पूजा पाठ करने में काफी परेशानी हो रही है।

 

बता दें इस बार लंबे समय से बरसात नहीं होने के कारण तालाब भी सुख गए है जिसके कारण नहाना, कपड़ा, धोना और पानी पीना पूर्ण रूप से चापाकल पर ही निर्भर है लेकिन पाइप फट जाने

 

से काफी देर तक चलाने के बाद पानी

 

निकलता है जिससे लोग काफी परेशान

है विभाग से जल्द मरम्मती कराने की

मांग किया है।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close