google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पटनाबिहारराजनीती

विराट हास्यकवि सम्मेलनसह मेधा सम्मानसमारोहमेंवैशाली के साहित्यकार रतनसम्मानित

———————————-‘–
विराट हास्यकवि सम्मेलनसह
मेधा सम्मानसमारोहमेंवैशाली
के साहित्यकार रतनसम्मानित


————————————
हाजीपुर,राजनारायण कालेज
के सभागारमेंविराटहास्यकवि सम्मेलन सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन मानव अधिकार इंडिया न्यूज के धर्म वीर शर्मा ने किया ।
समारोह की अध्यक्षता बिहार विश्व विद्यालय के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष
बी0एन 0 झा ने कियाजबकि उद्घाटन पूर्व केन्द्रिय मंत्री
दशईं चौधरी ने किया। विशिष्ट
अतिथि डा 0 रवीकुमारसिन्हा
प्राचार्यआर0एन0कालेजतथा
मुख्य अतिथि डा0 रत्नापुस्का
यस्थ,पूर्व निदेशक दुर दर्शन
पटना,उपस्थित रही।
प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र के रुप में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी मुख्य अतिथियों ने कार्य क्रम के उददेश्यों पर प्रकाश डाला।
रश्मि चौधरीने अपने सरस्वती
वंदना से सभा का श्री गणेश
किया।
फ़िर दूसरे सत्र में विराट हास्य
कवि सम्मेलन का आगाज हुया।स्थानिय हास्य कवि नागेन्द्र मणि के नेतृत्व में बाहर से आए आठ कवियों ने ही कविता सुनाने का काम किया।स्थानिय कवि अखौरी चंद्र शेखर,रविन्द्र कुमार रतन,
महेंद्र प्रियदर्शी,मेद्नी मेनन आदि स्नेहिल श्रोता बने रहे ।
अन्त में हिन्दी और बज्जिका
के वरिष्ठ कवि रवींद्र कुमार
रतन के द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र दिया गया।
सभी छात्रो को प्रगति के पथ पर बढ़ते रहने को प्रेरित किया ।
सभामेंमंचासीनसभीअतिथियों के साथ कवि रविन्द्रकुमार
रतन को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।
सभा में आए सभी अतिथियो
का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button
Close