google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडरांचीरामगढ़

रांची की ओर से बाइक और पतरातू की ओर से फोर व्हीलर आमने-सामने भीषण टक्कर

रांची की ओर से बाइक और पतरातू की ओर से फोर व्हीलर आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई!

रांची की ओर से बाइक और पतरातू की ओर से फोर व्हीलर आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई!

जिसमें बाइक संख्या JH24J 4467 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक सवार को गंभीर चोटें लगी!

जिस चार पहिया वाहन BOLENO संख्या JH01EU 7983 से टक्कर हुई थी उसी ने घायल अवस्था बाइक सवार को उठाकर हॉस्पिटल ले गया समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार कहां का है पता नहीं चल सका!

चार पहिया वाहन BOLENO रांची की ओर जा रही थी वह भी कहां के हैं पता नहीं चल पाया है! रांची पतरातु फोर लाइन में ज्यादातर शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़भाड़

रहती है और दूसरी बात बाइक रेसर जो हाई स्पीड आवाज पर अपने मोटरसाइकिल का रेस लगाते हुए देखे जाते हैं हाई स्पीड देखने पर रोड में चलने वाले अगल-बगल रोड के

किनारे जितने भी औरत मर्द बच्चे सब देख कर के हम जाते हैं सिहर जाते हैं इतनी तेज

रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं बाइक और इतनी ज्यादा हाई स्पीड आवाज देता है बाइक के

अगल-बगल घर पर रहने वाले भी आवाज सुनकर के सिहर जाते हैं और इसी तरह उनके

देखा देखी और बाइक चलाने वाले लड़के उसी तरह का स्टैंड करना चाहते हैं और गाड़ी

का हाई स्पीड संभाल नहीं पाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं घर में मां बाप को बताए बिना बताए बाइक लेकर के निकल पड़ते हैं लड़के और अपना स्टैंड बाजी दिखाने के

चक्कर में अपना जान गवा बैठते हैं और किसी तरह से एक्सीडेंट में बच भी गए हाथ पैर

टूट गया जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनकर बैठे रहते हैं और मां बाप के ऊपर और बोझ

बन कर करके बैठ जाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शराब पीकर के बाइक चलाते हैं और इसी में वह भी एक्सीडेंट हो जाते हैं दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं और घर के लोग

इंतजार करते हैं और इंतजार करते ही रह जाते हैं इसीलिए आप सभी से निवेदन है कि

बाइक कंट्रोल में चलाएं और शराब पीकर के तो बिल्कुल ही ना चलाएं क्योंकि आपको

अपने घर में आपको इंतजार किया जा रहा है और खास करके उन मां-बाप से निवेदन है कि अपने कम उम्र के बच्चे को बाइक चलाने के लिए ना दें ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे आए दिन इस तरह का रोड एक्सीडेंट देखने को मिलते रहता है!

Related Articles

Back to top button
Close