रोजगार तथा स्थानीयता नीति को लेकर माले – मासस का संयुक्त धरना
रोजगार तथा स्थानीयता नीति को लेकर माले - मासस का संयुक्त धरना
रोजगार तथा स्थानीयता नीति को लेकर माले – मासस का संयुक्त धरना
सरकार से की खतियान आधारित स्थानीयता नियोजन नीति के साथ रोजगार बहाली की मांग
गिरिडीह:- आज गिरिडीह झंडा मैदान में भाकपा माले तथा मार्क्सवादी समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले झारखंड राज्य में व्याप्त रोजगार तथा स्थानीयता नीति के सवाल पर एक दिवसीय धरना देकर तत्काल खतियान आधारित स्थानीयता नियोजन नीति के साथ राज्य के सभी रिक्त पदों पर बहाली करने की मांग की।
आज के धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले सह इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश के नेता संदीप जायसवाल तथा संचालन राजेश सिन्हा ने किया और कहा कि मौजूदा झारखंड सरकार ने युवाओं को निराश किया है। रोजगार और स्थानीयता नियोजन नीति का सवाल हल करना ही होगा।
जबकि धरना कार्यक्रम को माले विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, किसान महासभा के जिला सचिव अशोक पासवान, सहित पूनम महतो, किशोरी अग्रवाल, आर सी बास्की, गोविंद यादव आदि ने संबोधित किया।
माले विधायक ने कहा कि, भाजपा तथा मोदी सरकार लगातार झारखंड में रोजगार सहित यहां के अन्य हितों के साथ भी खिलवाड़ करते रही है। लेकिन झारखंड सरकार को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। 1932 के प्रस्ताव को राज्यपाल द्वारा वापस किए जाने पर दुबारा सरकार को इसे भेजना चाहिए या और भी विकल्प तलाशे जाने चाहिए। झारखंड के युवाओं के रोजगार की आकांक्षा पूरी होनी चाहिए।
राजकुमार यादव ने कहा कि, केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही झारखंड के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खिलवाड़ कर रही है। अगर रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूरन महतो, उस्मान अंसारी, भोला मंडल, पवन महतो, रेखा अग्रवाल, मनोज पांडेय, लालमणि यादव, अरुण कुमार विद्यार्थी, सरिता साव, रतन तिवारी, निशांत भास्कर, सनातन साहू, सोनू रवानी, एकराम, शमीम, नासिर, इमतियाज, नौशाद चांद सहित अन्य मौजूद थे।