#धनबाद में हुए #हादसे पर #पीएम_नरेंद्र_मोदी ने जताया #दुख, #मृतकों को #दो_लाख_रूपये व #घायलों को #पचास_हजार_रूपये देने की #घोषणा की
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद में हुए हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम ने मोदी ने पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है कि, “धनबाद में एक दुर्घटना के कारण जीवन की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.”