google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडदेशधनबादधर्म

नाई समाज के कुलदेवता बाबा धर्मदास जी का नवनिर्मित मंदिर निर्माण का शिलान्यास

नाई समाज के कुलदेवता बाबा धर्मदास जी का नवनिर्मित मंदिर निर्माण का शिलान्यास

नाई समाज के कुलदेवता बाबा धर्मदास जी का नवनिर्मित मंदिर निर्माण का शिलान्यास

151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

 

भूली:- भूली स्थित बी ब्लॉक छठ घाट में नाई समाज संघ की ओर से हनुमान मंदिर एवं बाबा धर्म दास मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 151 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा

निकाला गया।

 

जो पूरा भूली शहर का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ। इस कलश यात्रा में नाई समाज संघ के उत्साहित महिला पुरुष ने बढ़ चढ़ कर

हिस्सा लिया। तत्पश्चात विधि पूर्वक पूजन उत्सव एवं

हनुमान जी तथा नाई जाति के कुल देवता बाबा धर्म दास जी का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।

 

तथा प्रसाद

स्वरुप भंडारा का आयोजन किया जाएगा नाई समाज के

अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने बताया कि सच्चे मन से मांगा

गया मुराद बाबा धर्म दास पूरा करते हैं।

इस आयोजन में नाई समाज संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर,

भूली नाई समाज संघ के अध्यक्ष इन्द्रदेव शर्मा,कोषाध्यक्ष गंगा ठाकुर,महादेव ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,विजय ठाकुर,राजेश ठाकुर,बाबा धर्म दास जी के भगत निरंजन ठाकुर,सुरेश शर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा,सूरज शर्मा,कपिलदेव शर्मा,रामकिशोर ठाकुर,पवन कुमार शर्मा,जितेंद्र ठाकुर,मुकेश शर्मा,अजय ठाकुर,गणेश ठाकुर ,सुधीर शर्मा,सत्येंद्र शर्मा,प्रमोद ठाकुर,संजय ठाकुर,कपिलदेव शर्मा,प्रिय रंजन ठाकुर,के अतिरिक्त हजारों की संख्या में महिला तथा पुरुष शामिल थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close