महबूब आलम और उनकी पत्नी अमीना खातून हज मक्का के लिए रवाना हुए

रामगढ़/पतरातु: तालाटांड गांव के रहने वाले जनाब महबूब आलम और उनकी पत्नी अमीना खातून हज मक्का के लिए रवाना हुए ।

 

हज में जाने से पहले गांव के ग्रामीणों से

मुलाकात की

 

और हज यात्रा निकलते

समय जनाब महबूब आलम साहब

अपने मां से हाथ मिलाकर

 

उनकी दुआ और आशीर्वाद लेकर

हज यात्रा के लिए निकल पड़े।

बताते चलें कि हज का महीना चल रहा

है और पूरी दुनिया से हज करने के लिए

मक्का शरीफ में लोग पहुंचते हैं यह बहुत ही मुकद्दस महीना है जो सारे

हाजी को मक्का शरीफ में लाकर मिला

देते हैं और हज का जितने भी अरकान

हैं उसे पूरा करते हैं और कुर्बानी देने के बाद अपने अपने वतन को लौट जाते हैं।
इस्लाम धर्म में पांच अरकान है जिसमें से यह एक अरकान हज है।

जिसे इस हज के महीने में अदा किया जाता है, जब पूरी दुनिया से हज करने

के लिए जब लोग मक्का शरीफ पहुंचते

हैं तो सारी दुनिया से अलग इस हज का

अरकान पूरा करते हुए अपनो के लिए

पूरे देश की सुख शांति के लिए दुआ करते हैं।