google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

दहेज मुक्त समाज को लेकर #दुल्हे के पिता ने लौटाया 1 #लाख 51 हजार का चेक।

दहेज मुक्त समाज को लेकर #दुल्हे के पिता ने लौटाया 1 #लाख 51 हजार का चेक।

#दहेज मुक्त समाज को लेकर #दुल्हे के पिता ने लौटाया 1 #लाख 51 हजार का चेक।

कहा मैं दहेज विरोधी हूं और हमारा

समाज दहेज मुक्त हो, #राजू_बाल्मीकि

#धनबाद:- देश में एक ओर #दहेज के

नाम पर बहुओं और बेटियों को

प्रताड़ित करने,मारपीट करने व दहेज

को लेकर हत्या तक के मामले आए

दिन प्रकाश में आता रहता है।

वहीं कुछ लोग दहेज मुक्त शादी को

बढ़ावा दे रहे है।ऐसा ही मामला #भूली ए ब्लॉक निवाशी #राजू बाल्मिकी के

पुत्र आकाश बाल्मिकी की शादी में देखा गया।

जब राजू बाल्मीकि धनबाद भूली ए ब्लॉक से अपने बेटे आकाश बाल्मीकी

की बरात लेकर रांची किशोरगंज बाल्मीकि नगर पहुंचे।‌‌‌‌

जहां दुल्हन पक्ष के द्वारा दहेज में 1 लाख 51 हजार का चेक दिया गया,

जिसको दुल्हे के पिता राजू बाल्मीकि ने

पूरे समाज के सामने हाथ जोड़कर

विनती कर सिर्फ 1 रूपया लिया गया

और बाकी का चेक वापस लौटा दिया।

और कहा कि मैं दहेज का विरोधी हूं और हमारा समाज दहेज मुक्त हो इसी

की मैं कामना करता हूं आज मैं पहल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि

 

हमारा समाज भी इसी तरह से दहेज का विरोध कर हमारे पूरे समाज को

दहेज मुक्त समाज बनाने में कारगर होगा।

Related Articles

Back to top button
Close